IPL Kaise Dekhe | फ्री में IPL Live मैच कैसे देखें 2022

नमस्कार दोस्तों IPL का सीजन आ गया है और आप जानते ही है भारत के लोगो को आईपीएल देखना कितना ज्यादा पसंद है जिसके कारण अधिकतम लोग गूगल पर IPL Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी की खोज कर रहे है और वह भी चाहते है  IPL Live देखना। 

जिसके वजह से हमने भी ये निर्णय लिया कि जो लोग फ्री में IPL Live मैच कैसे देखें इसके बारे में जानना चाहते है उनके लिए एक पोस्ट के माध्यम से बताया जाये कि वह किस प्रकार फ्री में आईपीएल देखने का आनंद ले सकते है।

इसी कारण हम आज आपको इस पोस्ट में एक दो नहीं बल्कि 8 तरीके बताने वाले है जिसके सहायता से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आईपीएल मैच देख सकते है तो चलिए हम Free Me IPL Kaise Dekhe इसके बारे में पूरी अच्छे तरह से जानते है। 

IPL Kaise Dekhe

IPL Kaise Dekhe

आज के समय में इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे पोस्ट मिल जायेंगे जिसमें अलग-अलग तरीके से आईपीएल लाइव कैसे देखें इसके बारे में जानकरी दी गई है पर जब आप उस पोस्ट को पढ़ते है और फिर जब आप उसका उपयोग IPL Live देखने के लिए करते है तो वह काम ही नहीं आता है। 

जिसके बाद आपको भी कहीं न कहीं लगने लगता है कि हम आईपीएल का मैच नहीं देख पाएंगे लेकिन ऐसी बात नहीं है आप फ्री में आईपीएल का मैच देख सकते है क्योंकि आज हम आपको जो भी तरीके आईपीएल देखने के बारे में बताएँगे वह पहले हमने खुद इस्तमाल करके देखा है फिर जाकर आपको बता रहे है।

Hotstar से IPL Kaise Dekhe

Hotstar का नाम आपने सुना ही होगा क्योंकि Hotstar भारत में एक बहुत ही पॉपुलर ऐप्प है जिसके द्वारा हम किसी भी प्रकार के Movie, TV Show, Web series और लाइव क्रिकेट देख सकते है।

Hotstar एकमात्र ऐसा IPL Dekhne Wala Apps है जिसके पास ही IPLऑनलाइन दिखाने का अधिकार है और अगर आप Legally आईपीएल के मैच को देखना चाहते है तो हॉटस्टार ऐप्प ही सबसे अच्छा रास्ता है। 

लेकिन अगर आप भी आईपीएल देखने के लिए हॉटस्टार का उपयोग करना चाहते है तो आपको इसके लिए हॉटस्टार का Subscription लेना पड़ेगा तभी जाकर आप आईपीएल के मैच को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Hotstar के द्वारा देख सकते है।
  • Hotstar से आईपीएल मैच देखने लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में Hotstar App का डाउनलोड होना चाहिए। 
  • Hotstar App को Play Store में जाकर डाउनलोड कर सकते है या तो आप निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है। 
  • उसके बाद आपको हॉटस्टार ऐप्प को ओपन कर लेना है। 
  • फिर जाकर आपको Sports पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने उस दिन जो मैच लाइव चल रहा होगा उसका पोस्टर आपके सामने आएगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है। 
  • वह अब आपके सामने आईपीएल का लाइव मैच चलना शुरू हो जाएगा।

Pikashow App से फ्री में आईपीएल देखें

फ्री में आईपीएल कैसे देखें इसका आसान सा सवाल है PIkashow App जिसके सहायता से आप बिल्कुल फ्री में IPL देख सकते है। इसके अलावा भी आपको PIkashow App में कई अलग-अलग फीचर्स मिल जाते है जिसका उपयोग कर सकते है।

Pikashow App से आईपीएल मैच देखने लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में Pikashow App का डाउनलोड होना चाहिए लेकिन अगर आप सोच रहे है कि Pikashow App को Play Store में जाकर डाउनलोड कर लेंगे तो ये नहीं हो सकता है क्योकि Pikashow App Play Store पर नहीं है इसलिए आप इसे Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते है।

वह अगर आप Pikashow App Download करना चाहते है तो आप हमारे इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है हमने नीचे Pikashow App डाउनलोड करने के लिए  डाउनलोड का बटन दिया है जिसे आप क्लिक करके Pikashow App डाउनलोड कर सकते है। 

  • Pikashow App को डाउनलोड करे उसके बाद उसको ओपन करे। 
  • जिसके बाद आपके सामने चार विकल्प आ जायेंगे जिसमें से आपको Live Tv पर क्लिक करना है। 
  • फिर जाकर आपको IPL Live Match लिखा हुआ विकल्प देखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है। 
  •  अब आपके मोबाइल में Live IPL Match चलने लगेगा जिसको आप देख सकते है। 

Thoptv पर Free Me IPL Kaise Dekhe

जैसे कि हम पहले भी IPL देखने के लिए Thoptv App का उपयोग करते है और आज भी हम IPL Live Match देखने के Thoptv का उपयोग कर सकते है और थोप टीवी में क्रिकेट लाइव देखने के साथ ही हम Movies, Web series और Live TV को भी फ्री में देख सकते है। 

वह अगर आप सोच रहे है कि क्या हम IPL Live Streaming Thoptv पर कर सकते है तो ये बिल्कुल संभव है और इसके लिए आप अपने मोबाइल में Thoptv App को डाउनलोड कर सकते है और आईपीएल देख सकते है। 

Thoptv से IPL देखने के लिए Thoptv App Download करे वह अगर आपने मोबाइल में  Thoptv App को अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो हमने दूसरे पोस्ट में थोप टीवी डाउनलोड करने के तरीके के बारे में बताया है उसको पढ़ सकते है। 

उसके बाद आपको Thoptv को Install कर लेना है और फिर थोप टीवी को खोलना है जिसके बाद आपके सामने ही IPL Live Dekhe का विकल्प आ जायेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है और फिर आप Thop TV से IPL देख सकते है।

Cricbuzz से IPL कैसे देखें

बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिनका इंटरनेट स्पीड अच्छा नहीं होता है जिसके वजह से वह  IPL Live Streaming नहीं कर सकते है परन्तु फिर भी वह IPL Live Match को देखना चाहते है उन्ही के लिए Cricbuzz App सबसे अच्छा विकल्प है जिसका उपयोग वह IPL Live Score देखने में कर सकते है। 

Cricbuzz के द्वारा आप आईपीएल के लाइव स्कोर को देख सकते और Commentary को पढ़ सकते है इसके अलावा भी आपको Cricbuzz में और बहुत से फीचर्स मिल जाते है जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल में सकते है। 

  • Cricbuzz App Play Store पर उपलब्ध है जहाँ से जाकर आप Cricbuzz App को डाउनलोड कर सकते है। 
  • उसके बाद आपको Cricbuzz App को ओपन करना है जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे मैच आ जायेंगे जो उस वक्त हो रहे होंगे। 
  • जिसमें से आपको देखना है कि उस वक्त कौन सा आईपीएल का मैच चल रहा है और उस मैच पर ही आपको क्लिक करना है।
  • वह अब आपको IPL Live Score देखने के लिए मिलेगा वह साथ ही Commentary और Scorecard को देखने का विकल्प भी मिल जायेगा जिसपर क्लिक करके देख सकते है।

Google से आईपीएल लाइव देखें

गूगल ये समझता है किसी भी व्यक्ति का समय कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है जिसके कारण गूगल ने आपका समय बचाने के लिए Sports को सीधे गूगल पर देखने का साधन भी दिया है जिसमें आप किसी भी Sports को गूगल पर जाकर ही देख सकते है इसके लिए आपको और किसी App या Website को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। 

Google पर आप IPL को भी लाइव देख सकते है परन्तु आप गूगल पर केवल IPL के Live Score को ही देख सकते है यहाँ पर आप आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते है। 

गूगल से लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको केवल गूगल पर जाना है उसके बाद आपको सर्च  में IPL Live Score लिखकर सर्च कर लेना है जिसके बाद आपके सामने वह आईपीएल मैच आ जायेगा जो उस दिन हो रहा होगा जिसको आप देख सकते है।

Oreo TV में IPL Live Kaise Dekhe 

आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग करना चाहते है लेकिन आप किसी भी प्रकार का Subscription नहीं लेना चाहते है तो Oreo TV App का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Oreo TV में किसी भी प्रकार का लाइव क्रिकेट को बिल्कुल फ्री में देखना सम्भव है। Oreo Tv App से Live IPL देखने के लिए Oreo TV आपके मोबाइल में डाउनलोड होना चाहिए तभी जाकर आप Oreo TV का उपयोग आईपीएल देखने कर सकते है।

एक बार जब आप Oreo TV को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको Oreo TV को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है जिसके बाद आप उसको ओपन करेंगे जिसके बाद आप Oreo TV में आईपीएल के मैच को देख सकते है।

Airtel Sim से IPL Live Match कैसे देखें

अगर आपके पास Airtel Sim है इसका मतलब आप आप एक Airtel ग्राहक है जिसके कारण आप Airtel Sim के मदद से भी IPL देख सकते है इसके लिए आपको केवल Airtel सीम में Disney+ Hotstar Mobile वाले Recharge को करना होगा जिसके बाद आप अपने Airtel Sim के मदद से Live IPL Match को देख सकते है। 

Airtel Sim से आईपीएल मैच देखने के लिए आप केवल ₹499 का रिचार्ज करवा सकते है जिसमें आपको Unlimited Calls के साथ ही 2 GB डाटा per day 28 दिनों के लिए मिलेगा जिसमें आपको फ्री में आईपीएल देखने की सुविधा भी मिलने वाली है।

Jio TV से Live IPL Kaise Dekhe

भारत में मोबाइल टीवी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है और लोगो के द्वारा अपने मोबाइल में कोई न कोई Mobile TV इनस्टॉल होता है लेकिन क्या आपको पता है सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल टीवी ऐप्प कौन है तो वह Jio TV है।

वह ज्यादातर लोगो के मोबाइल में Jio Tv ही इनस्टॉल होता है और इसका आसान सा जवाब है कि आपको कोई भी और मोबाइल टीवी के मुताबिक Jio Tv में बहुत सारे फीचर्स मिलते है वह आप इसमें आईपीएल फ्री में देख सकते है।

जिओ टीवी से लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए आपको केवल Jio TV ऐप्प डाउनलोड करना है उसके बाद आपको इसमें लॉगिन करना है जिसके बाद आप सर्च में जाकर IPL Live लिखकर सर्च कर लेना है जिसके बाद  आईपीएल के मैच को देख सकते है।

IPL Match Kaise Dekhen से जुड़े FAQ

ज्यादातर लोगो को आईपीएल देखना चाहते है उनके मन में आईपीएल से जुड़े कई सवाल होते है जिनके बारे में जानने की जरूरत पड़ती है। 

IPL कहाँ से देखना चाहिए

IPL के मैच को देखना चाहते है तो आप Legal तरीके का उपयोग कर सकते है और इसके लिए आप Hotstar का प्रयोग करे।

IPL कब से शुरू होगा?

आईपीएल का मैच 26 मार्च से शुरू होने वाला है।

IPL का Live मैच देखने के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन है?

ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप आईपीएल को किस तरह देखना चाहते है वह हमने आपको IPL Live Streaming और Live Score दोनों के बारे में इस पोस्ट में बताया है जिसे देख सकते है।


Disclaimer (अस्वीकरण)

इस पोस्ट का उद्देश्य केवल आपको जानकारी देना है और IPL Kaise Dekhe पोस्ट में हमने आपको केवल फ्री में IPL कैसे देखें इसके बारे में बताया है और हम किसी भी ऐप्प या वेबसाइट का समर्थन नहीं करते है। 

Post a Comment

0 Comments