IPL Live Streaming Kaise Kare | फ्री में IPL स्ट्रीमिंग कैसे करें

ज्यादातर लोग ऐसे होते है जो IPL Live Score को नहीं देखना चाहते है वह केवल चाहते है IPL Live Streaming करना लेकिन उनके पास जानकारी नहीं होती है कि वह IPL Live Streaming Kaise Kare अपने मोबाइल या कंप्यूटर में।

इसी कारण हम आपको इस पोस्ट में फ्री में IPL स्ट्रीमिंग कैसे करें इसके बारे में जानकारी देना चाहते है जिसके बाद जानकारी के अभाव के कारण आपको केवल आईपीएल के स्कोर को ही नहीं देखना पड़े।

IPL पुरे दुनिया में सबसे लोकप्रिय Cricket League में से एक है जिसमें दुनिया के सभी  प्रसिद्ध खिलाड़ियों का खेलने का सपना होता है और बहुत से ऐसे खिलाड़ी होते है जिनको खेलने का मौका आईपीएल में मिलता है जिसको खेलते हुये देखने के लिए लोगो के द्वारा IPL Live Streaming Kaise Kare इसकी जानकारी को खोजा जाता है।

 IPL Live Streaming Kaise Kare

IPL Live Streaming Kaise Kare


अगर हम बात करे IPL Live Match Streaming की तो इंटरनेट  पर ऐसे बहुत ही काम साधन है जिसके द्वारा आप फ्री में IPL स्ट्रीमिंग कर सकते है जिसके कारण ही आप जब मोबाइल में IPL Live Channel को आईपीएल देखने के लिए खोजते है तो आपको सही तरीका नहीं मिलता है जिसका उपयोग वह IPL Live Match Streaming में कर सकते है।

परन्तु अब ऐसा नहीं होने वाला है क्योकि हम आज जो भी तरीके आपको IPL Live Video देखने के लिए बताने वाले है वह सभी कारगर है जिसका उपयोग आप कर सकते है।

Hotstar Live IPL

अब आप सोचने लगे होंगे कि जब भी हम IPL Kaise Dekhe या IPL Dekhne Wale Apps को इंटरनेट पर सर्च करते है तो पहले हमें Hotstar ही बताया जाता है पर ऐसा क्यों है क्या आप जानते है। 

इसका आसान सा जवाब है कि पुरे भारत में मोबाइल या कंप्यूटर पर IPL Live दिखाने का अधिकार केवल Hotstar के पास ही है जिसके कारण ही सब Hotstar का नाम लेते है वह Hotstar से IPL देखने के कई और फायदे भी है।

Hotstar से अगर आप IPL देखते है तो आपको सबसे अच्छी Video और Audio की गुणवत्ता मिलती है और इस प्रकार की गुणवत्ता आपको और कही नहीं मिलने वाली है इसके लिए ही ज्यादातर लोग IPL Live Streaming करने के लिए Hotstar को कहते है।

वह अगर आप हॉटस्टार का उपयोग IPL लाइव स्ट्रीमिंग में करते है तो आपको इसमें अपने टीम को समर्थन करने के लिए अलग-अलग प्रकार के इमोजी भी मिल जाते है  जिसका उपयोग आप कर सकते है।

Hotstar से IPL Live Streaming Kaise Kare

Hotstar पर अगर आप आईपीएल की स्ट्रीमिंग करने की सोच रहे है तो आपको उसके लिए पहले Hotstar के Plan को Subscribe करना पड़ेगा जिसे आप कर सकते है जिसके बाद आप इस प्रकार IPL Live Video को देख सकते है।

  • हॉटस्टार के किसी भी Plan को Subscribe करने के बाद आपको Hotstar App को डाउनलोड कर लेना है या Hotstar के वेबसाइट पर भी जा सकते है।
  • उसके बाद  आप Hotstar App या Website में लॉगिन कर ले। 
  • फिर जाकर नीचे Menu में Sports दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने IPL का मैच आ जायेगा जिसपर आपको एक बार फिर क्लिक कर देना है जिसके बाद IPL Live Video चलनी लगेगी।

Tata Play

Tata Play जिसको हम पहले Tata Sky के नाम से भी जानते थे। Tata Play की मदद से आप बिल्कुल फ्री में किसी भी IPL Match की Live Streaming अपने मोबाइल के द्वारा ही कर सकते हो। 

Tata Play पर आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपके घर में पहले Tata Sky DTH लगा होना चाहिए तभी जाकर आप Tata Play से अपने मोबाइल में Live IPL देख सकते है।

  • Tata Play से Live IPL मैच को देखने के लिए Play Store से Tata Play App को डाउनलोड कर ले।
  • अब आपको Tata Play App को ओपन करना है और आप जिस भाषा में इस ऐप्प का प्रयोग करना चाहते है उसको चुन लेना है। 
  • उसके बाद आप ऐप्प में चले जायेंगे जिसके बाद सबसे ऊपर ही IPL मैच का फोटो दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद अब आपको Tata Play में Login करने के लिए बोलेगा जिसमें आपको अपना Tata Sky DTH का Subscriber ID डालकर Login कर लेना है। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल में Tata Play ऐप्प से आईपीएल का लाइव मैच चलने लगेगा।

ThopTV Live IPL Match 2022

हमने आपको अभी तक जो भी IPL Live Dekhne Wala Apps के बारे में बताया है वह सभी में आपको कहीं न कहीं पैसे देने की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आप बिल्कुल फ्री में भी IPL Live Streaming करने के बारे में सोच रहे है तो वह भी संभव है।

फ्री में में IPL लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आप Thoptv App Download कर सकते है जिसमें आपको IPL के मैच को देखने के लिए किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। वह थोप टीवी से आईपीएल Live मैच देखने के लिए हमारे Thop TV से IPL कैसे देखें पोस्ट को पढ़ सकते है।

Oreo Tv Live IPL Streaming

जब भी हम फ्री में IPL Live Streaming की बात करते है तो उसमे Oreo Tv का नाम जरूर आ जाता है क्योकि Oreo Tv भी एक ऐसा ऐप्प है जिसमें हमें फ्री में IPL Live Streaming करने का अवसर मिलता है। 

Oreo Tv फ्री में IPL स्ट्रीमिंग कैसे करें

  • Oreo Tv में आईपीएल लाइव वीडियो को देखने के लिए पहले Oreo Tv App Download करे। 
  • उसके बाद Oreo Tv को खोले जिसके बाद Sports में जाये। 
  • फिर जाकर Live IPL मैच वाले बटन पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद जिस टीम का मैच चल रहा है उसके पोस्टर पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल में IPL Live Streaming शुरू हो गया होगा जिसे आप Stream कर सकते है।

Disclaimer (अस्वीकरण)

हमने इस पोस्ट में आपको IPL Live Streaming Kaise Kare इसके बारे बताया है और IPL Live Streaming करने के लिए केवल Legal तरीके जैसे Hotstar का ही उपयोग करें वह हम फ्री में IPL स्ट्रीमिंग कैसे करें पोस्ट में किसी भी Apps का समर्थन नहीं करते है इस लेख का उद्देश्य केवल आपको जानकारी देना है।

Post a Comment

0 Comments