IPL Team Name 2022 and IPL Group Team

जो लोग IPL प्रेमी है उनको पता ही होगा कि इस बार का IPL कुछ अलग होने वाला है क्योकि IPL 2022 में दो टीमों की संख्या बढ़ने वाली है इसका मतलब ये है कि IPL के 15 वें सीजन में 10 टीमें मैदान पर उतरने वाली है इससे आप समझ ही सकते है IPL 2022 कितना ज्यादा मजेदार होने वाला है।

वैसे भी IPL को पूरी दुनिया का सबसे कठिन क्रिकेट League है जिसमें ज्यादातर खिलाड़ियों को आसानी से खेलने मौका भी नहीं मिलता है। लेकिन जिन खिलाड़ियों को IPL खेलने का मौका मिलता है वह अपना जलवा हर एक मैच में दिखाना चाहते है।

IPL Team Name 2022

IPL Team Name 2022 and IPL Group Team


IPL 2022 में भले ही 8 के बदले 10 टीमें खलेने वाली है परन्तु पहले के मुताबिक सभी टीमें केवल 14-14 मैच अपने League Stage पर खेलने वाली है वह इस बार IPLमैचों को को कुछ अलग तरीके से खेला जाने वाला है उसके बारे में जानेगे लेकिन पहले हम IPL Team Name को जानते है।

IPL 2022 Team Name
Chennai Super Kings
Delhi Capitals
Kolkata Knight Riders
Gujarat Titans
Lucknow Super Giants
Mumbai Indians
Punjab Kings
Rajasthan Royals
Royal Challengers Bangalore
Sunrisers Hyderabad

IPL Group Team Name

IPL के 15 वें सीजन से पहले IPL में कोई ग्रुप नहीं हुआ करता था और हर टीम एक दूसरे के साथ 2-2 मैच खेलती थी। वह इस बार भी हर टीमें कुल मिलाकर 14-14 मैच ही खेलेगी परन्तु सभी टीमें के साथ 2-2 मैच नहीं खेलने वाली है क्योकि इस बार आईपीएल में दो ग्रुप बनाया गया है जिसमें 5-5 टीमों को रखा गया है। 

जिसमें हर टीमें अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो मैच खेलने वाली है वह दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के साथ दो मैच खेलगी और बाकि के 4 टीमों से एक-एक मैच खेलने वाली है इस प्रकार हर टीम को 14-14 मैच League Stage पर मिलने वाले है।

IPL 2022 Group Team Name
Group-A Group-B
Mumbai Indian Chennai Super Kings
Kolkata Knight Riders Royal Challengers Bangalore
Rajasthan Royals Sunrisers Hyderabad
Delhi Capitals Punjab Kings
Lucknow Super Giants Gujarat Titans

Post a Comment

0 Comments